Shubhangi Atre: ‘भाभीजी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे पति पीयूष पूरे से अलग हो गई हैं। दोनों की शादी को 19 साल हो चुके थे और उनकी 18 साल की एक बेटी भी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने अलगाव के बारे में बात की और कहा कि दोनों ने पहले मतभेदों को हल करने की कोशिश की लेकिन ये नहीं हो पाया तो दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए शुभांगी अत्रे ने कहा, “लगभग एक साल हो गया है जब हम साथ नहीं रह रहे हैं। पीयूष और मैंने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की। आपसी सम्मान, विश्वास और मित्रता एक मजबूत विवाह की नींव है। हालांकि, हमें अंत में एहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते और एक-दूसरे को स्पेस देने और अपने व्यक्तिगत जीवन और करियर पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया।”
एक्ट्रेस ने बताया कि यह उनके लिए आसान नहीं था क्योंकि परिवार उनकी ‘पहली प्रियॉरिटी’ रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ नुकसान नहीं ठीक होते हैं। शुभांगी ने स्वीकार किया कि जब इतने सालों का रिश्ता टूटता है तो इसका मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित होना लाजमी है। शुभांगी ने कहा, “मैं भी इससे प्रभावित थी, लेकिन हमें यह कदम उठाना पड़ा। मेंटल स्टैबिलिटी सबसे ऊपर है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि जीवन में परेशानियां आपको सबक सिखाती हैं।’
शुभांगी अत्रे ने कहा कि वह अपनी बेटी आशी की खातिर अपने अलग हुए पति के साथ अच्छे रिश्ते में हैं। उन्होंने कहा, “वह अपनी माँ और पिता दोनों के प्यार की हकदार थी। पीयूष रविवार को उससे मिलने आते हैं। मैं नहीं चाहती कि वह अपने पिता के प्यार से वंचित रहे।”
शुभांगी अत्रे ने कसौटी जिंदगी की के साथ अपने करियर की शुरुआत की और कस्तूरी में मुख्य भूमिका निभाई। वह अधूरी कहानी हमारी, चिड़िया घर और हवन जैसे शो का भी हिस्सा रही हैं। उन्होंने 2016 में भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी के रूप में शिल्पा शिंदे की जगह ली।
