‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल में अपने किरदार ‘अंगूरी भाभी’ से शुभांगी अत्रे घर – घर में फेमस हो चुकीं हैं। उनका डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ और उनकी गलत अंग्रेजी का हर कोई फैन है। शो में ‘सक्सेना जी’ का किरदार निभाने वाले सानंद वर्मा उनके फेवरेट हैं। कई इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने इस बात का ज़िक्र किया है कि उन्हें सक्सेना जी का किरदार सबसे अच्छा लगता है। हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में शुभांगी ने एक बार फिर बताया कि सक्सेना जी उनके फेवरेट हैं।
उन्होंने बताया, ‘सानंद का कैरेक्टर ‘सक्सेना जी’ मेरा फेवरेट है। मैं भाभी जी अगर देखती हूं तो सिर्फ सानंद के लिए, सक्सेना के लिए देखती हूं। मुझे वो बहुत अच्छे लगते हैं। एक एपिसोड में ऐसा हुआ था कि अंगूरी सक्सेना बन जाती है और हम दोनों ने मिलकर उस एपिसोड में छिपकली का सूप पीया था। हम दोनों ने मिलकर साथ ने शॉक भी लिया था। उस कैरेक्टर में एक पागलपन है जो मुझे सबसे ज़्यादा पसंद है।’
शुभांगी अत्रे ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में सबसे ज़्यादा अच्छा इंस्टाग्राम लगता है। सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर उनका कहना था, ‘मैं ट्रोलिंग को बहुत हल्के में लेती हूं। हमेशा ज़रूरी नहीं कि सिर्फ अच्छा ही अच्छा हो, कई बार ट्रोलिंग भी होती है। मेरे बहुत सारे पोस्ट की ट्रोलिंग हुई है, लोग बोलते हैं हम आपको अनफॉलो कर देंगे। कुछ समय पहले सीएए को लेकर बातें चल रही थी तब बहुत लोगों ने मुझे अनफॉलो किया, मेरी बहुत ट्रोलिंग हुई। लेकिन ये ठीक है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘कई बार मैं बोलना चाहती हूं तो लोग कहते हैं कि आप एंटरटेनर हो, चुपचाप एंटरटेन करो न। लेकिन मैं इस देश की एक ज़िम्मेदार नागरिक भी हूं। और इस नाते मुझे पूरा अधिकार है कि अगर कोई चीज मेरी समझ में आ रही है और उस चीज को दूसरों को समझने में मदद करूं तो ये मेरे लिए ये बड़ी चीज होगी। इसलिए हमेशा मैं अपने ओपिनियन रखती हूं।’
आपको बता दें कि शुभांगी अत्रे ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो से पहले कई और शोज़ जैसे चिड़िया घर, कस्तूरी, कसौटी जिंदगी के, दो हंसो का जोड़ा आदि में नजर आ चुकी हैं।