बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज अपना 35 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे भी कैटरीना को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है कैटरीना की बेस्टफ्रेंड आलिया भट्ट का। आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैटरीना के साथ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में आलिया ने रेड कलर का लॉन्ग कोट पहना है तो वहीं कैटरीना ने ब्लू कलर का कोट पहना हुआ है। दोनों ही एक्ट्रेस के कोट पर लिखा है-बीएफएफ (बेस्टफ्रेंड फॉरएवर)। आलिया ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, हैप्पियस्ट बर्थडे कैटरीना कैफ।

इन दिनों बीटाउन में अफवाह है कि आलिया एक्टर रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं, हालांकि रणबीर और आलिया ने रिश्ते की अफवाहों पर चुप्पी साध रखी है। इसके पहले रणबीर कपूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। ऐसे में बीटाउन में चर्चा थी कि कैटरीना कैफ इन दिनों रणबीर के संग रिलेशनशिप के कारण बेस्टफ्रेंड आलिया से नाराज चल रही हैं। वहीं कैटरीना ने अपने जन्मदिन के बारे में बात करते हुए पीटीआई ने बातचीत में कहा, ”जन्मदिन का मतलब मेरे लिए अपनों के साथ अच्छा समय बिताने से होता है। मैं इसे यादगार बनाने में ज्यादा विश्वास नहीं रखती हूं। मैं इस समय अपनी बहनों के साथ देश में हूं। मैं इस दिन के लिए खुश हूं। पूरा दिन फन, चिलिंग और रिलैक्स।”

कैटरीना कैफ पिछले कुछ समय से सलमान खान के साथ दबंग टूर में थीं। टूर ने फ्री होने के बाद कैटरीना ने इस समय अपने परिवार संग क्लालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”जब मैं वापस आई, मुझे आनंद एल रॉय की फिल्म जीरो के लिए एक सॉन्ग शूट करना था।” वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ आमिर खान स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में भी नजर आएंगी।