सिनेमा लवर्स त्योहार का समय शुरू होते ही परिवार के साथ बैठकर फिल्में देखने लगते हैं। ज्यादातर लोग ओटीटी पर फैमिली मूवीज देखना पसंद करते हैं। इस दिवाली आप भी कुछ ऐसी मूवीज देख सकते हैं, जिससे त्योहार का मजा डबल हो जाएगा। यहां बात कर रहे हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की किन बेस्ट मूवीज को आप फैमिली के साथ देख पाएंगे।
ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)
अगर आपको कोई रोमांटिक फिल्म देखनी है, तो रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी को जरूर देख लें। खास बात है कि इस मूवी को दोस्तों और परिवार के साथ देखा जा सकता है। फिल्म में दोस्ती और रिश्तों को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में इसका नाम शामिल किया जाता है। दिवाली के त्योहार के दौरान भी आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)
करण जौहर फैमिली ड्रामा मूवी बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी बेस्ट मूवीज की लिस्ट में कभी खुशी कभी गम का नाम शामिल किया जाता है। यह क्लासिक ड्रामा फिल्म हर त्योहार की शाम को खास बनाने का काम करती है। इसमें आपको प्यार और पारिवारिक रिश्तों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में होगी जीशान कादरी की री-एंट्री? राइटर बोले- अब मैं अकेले…
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara)
दोस्तों की कहानी दिखाने वाली फिल्मों का जिक्र होगा, तो जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का नाम जरूर लिया जाएगा। इसमें तीन दोस्तों की स्पेन यात्रा की कहानी को दिखाया गया है। आईएमडीबी पर फिल्म को 8.2 की रेटिंग मिली है और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म देखने के लिए मौजूद है।
द लंच बॉक्स (The Lunchbox)
इरफान खान और निमरत कौर की यह दिल छू लेने वाली फिल्म फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है। आप परिवार के साथ बैठकर इसका लुत्फ उठा पाएंगे। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक लंच बॉक्स का गलत पते पर पहुंचना लीड किरदारों के लिए मुश्किल पैदा कर देता है। अगर आपने इस मूवी को अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसका आनंद ले सकते हैं।