सोशल मीडिया पर महिलाओं से बदतमीजी इन दिनों कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। इस बार बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस Parno Mittra लोगों के फालतू कमेंट का शिकार हुई हैं। Parno Mittra ने मंगलवार (5 जुलाई) को अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उसके बाद उसपर कुछ लोगों ने ऐसे-ऐसे कमेंट किए। देखिए-
यह फोटो की थी पोस्ट
हालांकि, Parno Mittra ऐसे लोगों से डरी नहीं। उन्होंने दोबारा एक फोटो पोस्ट की और उसके साथ यह लिखा।
‘अपनी पिछले फोटो पर आए कमेंट्स को देखकर मैं हैरान हूं। क्या सोशल मीडिया लोगों को कुछ भी लिखने की आजादी दे देता है। हां मैं महिला हूं और मेरे पास boobs और ass है। अगर तुम लोगों को इससे कोई परेशानी है तो मेरी फोटोज को मत देखो। तुम लोगों के पास अनफॉलो कर देने का भी ऑप्शन है। मुझे लगता है शिक्षा की कमी को दूर करना ही इस सोच को मिटाने के लिए जरूरी है।’