बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर राज्य में बीजेपी और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बीच तनातनी का माहौल है। बीजेपी किसी भी तरह सत्ता पर काबिज होना चाहती हैं तो वहीं ममता बनर्जी भी किसी तरह सत्ता में पुनः वापसी चाहतीं हैं। लेकिन आए दिन तृणमूल कांग्रेस के नेताओं, सांसदों के पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने से ममता बनर्जी को झटका लगा है। उनके पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी भी बीजेपी से जा मिले और उन्होंने ममता बनर्जी को हराने की चुनौती दे दी है। ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी इस चुनाव में आमने- सामने होंगे। दोनों नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहे हैं। इस कड़े मुकाबले की चर्चा हर जगह जोरों पर है।
आज तक के डिबेट शो, ‘दंगल’ में भी इस मुद्दे पर डिबेट किया जा रहा था जहां बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने डिबेट के दौरान टीएमसी सांसद अपारूपा पोद्दार से यह कह दिया कि TMC पार्टी कम गुंडों को फौज ज्यादा है। उन्होंने कहा, ‘आपके गुंडे गली गली घूम रहे हैं, टीएमसी पार्टी कम गुंडों की फौज ज्यादा है।’
शो के एंकर रोहित सरदाना ने उनकी इस बात पर पलटवार करते हुए कहा, ‘फिर तो सारे चोर- उचक्के निकलकर आपकी ही पार्टी में आ रहे हैं। अगर वो गुंडों की पार्टी है तो आधे से ज्यादा तो आपकी पार्टी में आ चुके उनमें से।’
डिबेट के दौरान टीएमसी सांसद ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर सवाल किया तो बीजेपी नेता का कहना था कि लोगों को केंद्र की हितकारी योजनाएं नहीं दिख रही। उन्होंने कहा, ‘जब हम कहते हैं कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी में ले आइए तो यही लोग उसका विरोध करते हैं, इससे भी 10 रुपए पेट्रोल सस्ता हो जाएगा। ऐसा तो नहीं हो सकता कि आप करें तो सब ठीक है। केंद्र सरकार अगर राजस्व पैदा करे और आम जनता के लिए हितकारी योजनाएं लाए तो वो गलत है।’
उनकी इस बात पर रोहित सरदाना ने उनसे कहा, ‘मतलब आपका कहना है कि अगर जनता को केंद्र सरकार की हितकारी योजनाओं का लाभ चाहिए तो तेल 100 रुपए का ही लेना होगा।’ इस बात पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि हमारी सरकार ने नागालैंड और मेघालय में तेल के दाम कम किए हैं।