बॉलीवुड स्टार सलमान खान का “Being SalMan: The Official Game” लॉन्च हो गया है। अब फिल्मों के साथ-साथ सल्लू के दीवाने उनका गेम भी इंजॉय कर सकते है। सलमान ने अपने इस गेम के बारे में बताते हुए 45 सेकेंड का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। इस वीडियो में सलमान ग्राफिक्स के साथ अपने गेम के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया है, “मेरा आधिकारिक खेल, “बीइंग सलमान आ गया है! खेलो!” स्पेशल इफैक्स के साथ तैयार किए गए इस गेम की एक झलक इस वीडियो में मिलती है। दबंग ने वीडियो में गेम के किरदारों के बारे में बताया है, जो कि उनकी ही फिल्मों से लिए गए पात्र हैं।

सलमान ने वीडियो में कहा, “आइए आपको अपने ऑफिशियल गेम के बारे में बताता हूं। कहते हैं इस दुनिया में सात लोग एक जैसे दिखते हैं। सात का तो पता नहीं लेकिन हमने 3 को ढूंढ लिया है। इन तीनों की जिंदगियां तो अलग-अलग हैं लेकिन इनकी जिंदगी का मकसद एक ही है।” किरदारों का परिचय करवाते हुए सलमा कहते हैं, “आइए मिलते हैं चुलबुल पांडे से, इनका लक्ष्य है नाइंसाफी को दुनिया से नॉक आउट करना। टाइगर, इनका मकसद है दुनिया से आतंकवाद को फिनिश करना। और प्रेम, इनका लक्ष्य है दुनिया से बुराई को साफ करना।” यह तीनों ही पात्र सलमान की हिट फिल्मों से लिए गए हैं। सलमान के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक ढाई हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं, और साड़े सात हजार लोग लाइक कर चुके हैं।