टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘फ्लाइंग जट’ के साथ लोगों को जल्द एक नया देसी सुपर हीरो मिलने वाला है। कल इस फिल्म का एक नया मोशन पोस्टर रिली हुआ है। इस मौके पर कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूजा ने कहा कि मैंन चाहता हूं को लोगों को एक नया सुपर हीरो मिले। लोग एक नए सुपर हीरो को पहचानें और उससे अच्छी अच्छी बातें सीखें। भई रेमो का कहना भी ठीक है। काफी समय हो चुका है जब बॉलीवुड से कोई यादगार सुपर हीरो नहीं आया। इससे पहले ऋतिक को क्रिश के रूप में बड़ी तारीफें मिली थीं। लेकिन ऐसा नहीं है कि ऋतिक के से पहले किसी ने इस तरह का किरदार नहीं निभाया। बॉलीवुड ने पहले भी कई सुपर हीरो देखे हैं, देखिए पुराने सुपर की कुछ एक झलक-
1- फिल्म : गुरु(तमिल) , एक्टर : कमल हसन

2- फिल्म: शिवा का इंसाफ, एक्टर : जैकी श्रॉफ

3- फिल्म : शहंशाह, एक्टर : अमिताभ बच्चन</strong>

4- फिल्म : अजूबा, एक्टर : अमिताभ बच्चन

5- फिल्मा : क्रिश, एक्टर : ऋतिक रोशन

टाइगर श्रॉफ की फिल्म फ्लाइंग जट का मोशन पोस्टर

