रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर फिल्म बेफिक्रे के ट्रेलर में कुल 12 किसिंग सीन हैं, और सेंसर बोर्ड में इस तरह के सीन्स की निर्धारित सीमा होने के बावजूद इस ट्रेलर को बिना एक भी कट के पास कर दिया गया। इसके अलावा एक सीन ऐसा भी है जब आप रणवीर सिंह को रेड अंडरवियर में देखते हैं। बावजूद इसके फिल्म का ट्रेलर U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया। अब ऐसे में आपके दिमाग में यह सवाल उठना लाजमी है कि जब मारा सेंसर बोर्ड ‘किस’ शब्द सुनते ही अपनी कैंचियां पैनी करता नजर आता है, तो ऐसे में यह ट्रेलर उनकी नाक के नीचे से कैसे निकल गया?
वीडियो-पाक फिल्म के MAMI समारोह में बैन होने और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से जुड़े सवाल को टाल गए आमिर; कहा- ‘MAMI से पूछो’
इस सवाल का जवाब खुद सीबीएफसी के चीफ पहलाज निहलानी ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया। उन्होंने कहा- जब हम इस तरह के सीन फिल्म से कट कर देते हैं तो लोगों को दिक्कत होती है, और जब हम इस तरह के सीन फिल्म से कट नहीं करते तो भी लोगों को दिक्कत होती है। बेफिक्रे में दिखाए गए सीन सिर्फ किसिंग के बारे में नहीं हैं। यह प्यार से संबंधित कई सारी चीजों के बारे में है। फिल्म में दिखाए गए किस प्यार जाहिर करने के तौर पर दिखाए गए हैं। यह हंसी मजाक में नहीं दिखाए गए। सभी किसेस लॉन्ग शॉट में हैं। जब आप क्लोज अप शॉट्स में किसिंग सीन दिखाते हैं तो यह दर्शकों पर हावी हो जाते हैं।
READ ALSO: अजय देवगन इस शर्त पर पत्नी काजोल के साथ फिल्म में काम करने को हैं तैयार
उन्होंने बताया कि यह दिखाने के तरीके पर होता है। जब आप बड़ी खामोशी के साथ अंतरग्नता को दिखाते हैं तो कैमरा दृष्यरहित हो जाता है। सीबीएफसी ने ट्रेलर के साथ थोड़ा उदारता दिखाई है, इसके पीछे वजह है आदित्य चोपड़ा का उन्हें सौंदर्य के लिहाज से फिल्माया जाना। इसी वजह से यह किसिंग सीन वल्गर नहीं बल्कि एक नॉर्मल सीन की तरह लगते हैं। खैर हमें खुशी है कि बोर्ड ने उड़ता पंजाब की तरह फिल्म के साथ खींचतान नहीं की और इसे पास कर दिया। अब देखना यह है कि फिल्म थिएटर्स में दर्शकों को किस हद तक आकर्षित कर पाती है। बता दें कि फिल्म इसी साल 9 दिसंबर को रिलीज होगी।