बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बेफिक्रे’ का नया पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल से जारी कर दिया है। उन्होंने पोस्टर ट्वीट में लिखा- बेफिक्र होकर प्यार करें, बेफिक्रे हो जाएं। 9 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का म्यूजिक और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म का गाना उड़े दिल बेफिक्रे पहले ही काफी पॉपुलर हो चुका है। फिल्म में रणवीर के साथ वाणी कपूर भी नजर आएंगी। दोनों की फिल्म में कैमिस्ट्री ट्रेलर में ही नजर आ जाती है। वाणी ने रणवीर की पावरहाउस एनर्जी के साथ तालमेल बिठाने की पूरी कोशिश की है।
वीडियो- सलमान खान और गोविंदा एक बार फिर बनेंगे ‘पार्टनर’
इस बार रिलीज किए गए पोस्टर को ब्लू थीम दिया गया है। रणवीर और वाणी भी ब्लू कलर की ही ड्रेस में नजर आ रहे हैं। क्योंकि रिलीज डेट नजदीक ही है इसलिए दोनों ही स्टार्स इस वक्त प्रमोशन में पूरी तरह बिजी हैं। मजेदार बात यह भी है कि दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रोफाइल पिक में इस वक्त बेफिक्रे का लोगो ही लगा रखा है। कुछ भी कहें यह प्रमोशन और लोगों को फिल्म के बारे में रिकॉल कराते रहने का एक अच्छा तरीका है।
Love Carefree ? Be #Befikre ❤️ pic.twitter.com/l33tWxw5Ds
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 9, 2016
आदित्य चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म को विशाल और शेखर ने म्यूजिक दिया है। फिल्म के गाने उड़े दिल बेफिक्रे की मेकिंग का वीडियो हमने आपको हाल ही में दिखाया था जो कि अपने आप में बहुत शानदार था। बता दें कि फिल्म एक जोश से परिपूर्ण कपल की लव स्टोरी है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पेरिस में हुई है।
Read Also: ‘बेफिक्रे’ के गाने ‘उड़े दिल बेफिक्रे’ की शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे क्या-क्या हुआ, देखिए वीडियो