इन दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे रनवीर सिंह इंस्टाग्राम और ट्विटर पर छाए हुए हैं। रोजाना सोशल मीडिया पर आती उनकी तस्वीरें और वीडियो किसी को भी हॉलिडे पर जाने के लिए मजबूर कर सकती हैं। वो हर लोकेशन का ऐसे लुत्फ ले रहे हैं कि उनके फैन्स और दोस्त भी उनकी तस्वीरें देखकर इंजॉय कर रहे हैं। अभी हाल ही में ट्विटर पर आई रनवीर की एक तस्वीर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इस तस्वीर में खूबसूरत बर्फ से भरी वादी में स्टिट्जरलैंड की कुछ लड़कियां रनवीर के पीछे पीठ किए एक लाइन में खड़ी हैं और अपने टॉप वेयर हवा में उछाल रही हैं। ये सभी रनवीर की फैन थीं और उनके काम की तारीफ करने के लिए उन्होंने इस रनवीर के साथ इस तरह का पोज दिया था। रनवीर की ये तस्वीर किसी फिल्मी सीन से कम नहीं हैं।
वैसे ये पहली बार नहीं है कि रनवीर की कोई तस्वीर चर्चा में आई हो। वो अकसर ही इस तरह की मजेदार तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। जिन्हें देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाए। खासकर कि इस हॉलिडे पर तो उन्होंने एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर की हैं। हाल ही में उन्होंने शाहरुख की फिल्म डर के एक गाने पर डांस करते हुए वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो शाहरुख को इतना पसंद आया था कि उन्होंने भी इसे रीट्वीट किया था। रनवीर स्विटजलैंड में यशचोपड़ा के स्वीट में भी गए थे। जहां से उन्होंने कई अच्छी-अच्छी तस्वीरें शेयर की थीं। रनवीर सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बेहतरीन तस्वीरें से हाउस फुल है।