अक्सर बॉलीवुड स्टार्स हिट होने के बाद अपनी फीस में इजाफा कर देते हैं लेकिन ‘राजी’ स्टार आलिया भट्ट ने अपनी फीस में बढ़ोत्तरी न करने का फैसला लिया है। इसके पीछे की वजह को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बताई जा रही हैं। दरअसल पूरा मामला कुछ ऐसा है, दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘पद्मावत’ के सुपरहिट साबित होने के बाद अपनी फीस बढ़ा दी थी। एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म में उनके को-एक्टर से ज्यादा उन्हें फीस दी गई थी।

लेकिन इस समय दीपिका पादुकोण के पास कई अच्छे प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं, लेकिन कोई भी निर्माता दीपिका को उनकी पिछली फिल्म ‘पद्मावत’ के बराबर फीस देने के लिए तैयार नहीं है। खबरों की मानें को करण जौहर का धर्मा प्रोड्क्शन भी दीपिका को इतनी मोटी फीस देने के लिए तैयार नहीं है, ऐसे में दीपिका के हाथ से फीस के कारण कई अच्छे प्रोजेक्ट्स निकल सकते हैं। दीपिका के इस एक्सीपीरियंस को देखते हुए आलिया भट्ट कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं और डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से ही हिट फिल्में देने के बाद भी उन्होंने अपनी फीस में कोई इजाफा नहीं किया है।

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया पहले बेहतरीन काम करना चाहती हैं। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं, फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। इसके साथ ही आलिया एक्टर रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ में भी नजर आएंगी। आलिया इन दिनों माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘कलंक’ की भी शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में वरुण धवन भी नजर आएंगे।