BBC ने 21वीं सदी में रिलीज हुई टॉप 100 फिल्मों की फेहरिस्त जारी की है। बीबीसी ने अंटार्कटिका को छोड़ कर सभी महाद्वीपों के कुल 177 फिल्म क्रिटिक्स द्वारा वोटिंग कराई। कुल 599 फिल्मों में से हर क्रिटिक ने 10 फिल्में चुनीं। और सोचने वाली बात यह है कि इन 100 फिल्मों की फेहरिस्त में एक भी भारतीय फिल्म नहीं है। चौंकाने वाली बात यह भी है कि इन लिस्ट में 10 एशियन फिल्में चुनी गई हैं लेकिन भारतीय फिल्म एक भी नहीं। मालूम हो कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाला मुल्क है। सीमित संसाधन होने के बावजूद कई भारतीय फिल्में एक्टिंग, स्क्रिप्ट और म्यूजिक के मामले में जबरदस्त होती हैं। इसलिए हम यहां ऐसी 8 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो कि बीबीसी की लिस्ट में हो सकती थीं।

लगान- आमिर खान और ग्रेसी सिंह अभिनीत, आशुतोष गोवारीकर निर्देशित फिल्म लगान 2001 की एक महान फिल्म थी। भारत पर ब्रिटिश शासन के बारे में बताती हुई यह फिल्म विश्व स्तर पर लोकप्रिय हुई और सिनेमेटोग्राफी के लिए इसकी खूब प्रशंसा हुई। धूल भरे मैदान, ब्रिटिश राज का सजीव सेट्स पर शूट किया जाना और ब्रिटिश इमारतों को दिखाए जाने के चलते इस फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवार्ड दिया गया।

गैंग्स ऑफ वासेपुर- तीन पीढ़ियों तक चली खूनी, मजाकिया और कट्टर जंग को निर्देशक अनुराग कश्यप ने 319 मिनट की फिल्म में उतार दिया जिसे दो भागों में रिलीज करना पड़ा। कम बजट खर्च करने के बावजूद कश्यप ने धनबाद में कोल माफिया के बीच हुई जंग को बहुत अच्छी तरह फिल्माया।

हैदर- बिना कोई भी फैसला सुनाए फिल्म हैदर ने कश्मीर विद्रोह और उससे जुड़े कई मुद्दों को बहुत खूबसूरती से दिखाया। एक मजबूत स्टोरी लाइन और शाहिद कपूर की जबरदस्त एक्टिंग के साथ हैदर लोगों को बहुत पसंद आई।

अलीगढ़- हैदर की ही तरह एक गंभीर मुद्दे को बहुत समझदारी के साथ बड़े पर्दे पर उतारती फिल्म ‘अलीगढ़’ मनोज बाजपेई की जबरदस्त एक्टिंग और समलैंगिकता के एक वास्तविक किस्से को बयां करती है। इस फिल्म में न सिर्फ बाजपेई, बल्कि राजकुमार राव के काम की भी खूब तारीफ हुई।

पिकू- ‘मोशन से ही इमोशन’ जैसी चुटीली हैडलाइन के साथ आई यह फिल्म में दीपिका पादुकोण ने पिकू नाम के एक ऐसे किरदार को निभाया जो बेहद अजीब और चिड़चिड़ी सी होने के बावजूद अपने पिता को बेहद प्यार करती है। इस फिल्म को लोगों ने इसकी इंजॉयबल स्टोरी लाइन और अमिताभ बच्चन, इरफान खान और दीपिका की शानदार एक्टिंग के चलते यह फिल्म भी एक अच्छा एंटेरटेनमेंट पैकेज थी।