Batti Gul Meter Chalu Box Office Collection Prediction Day 1: श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ 21 सितंबर यानी आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम जैसे सितारे लीड भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी उत्तराखंड के टिहरी गांव की बिजली समस्या पर आधारित है। ट्रेड पंडित ऐसे कयास लगा रहे हैं कि शाहिद और श्रद्धा की यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। ट्रेड पंडित गिरिश जौहर का अनुमान है कि फिल्म ओपनिंग डे पर तकरीबन 5 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने में कामयाब हो सकती है।

गिरीश जौहर ने ताजा इंटरव्यू में फिल्म को लेकर कहा, ”देशी कहानियां लोगों को ज्यादा कनेक्ट करती हैं। यह एक सामाजिक मुद्दा है जिसके कारण एक आम आदमी बिजली की समस्या के कारण सिस्टम से लड़ता है।” जौहर का कहना है कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर पहले दिन 5 करोड़ 5 लाख से ज्यादा की कमाई कर सकती है। जौहर ने आगे कहा, ”फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशक दोनों ही अच्छे है। जो बॉक्सऑफिस पर पॉजिविट रिस्पांस दिला सकते हैं।”

फिल्म की कहानी टिहरी गांव की बिजली समस्या के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी में सीरियस मोड़ तब आता है जब शाहिद कपूर के दोस्त की फैक्ट्री का झूठा बिजली का बिल 54 लाख रुपए सामने आता है। शाहिद का दोस्त इस बात से परेशान होकर आत्महत्या कर लेता है। शाहिद कपूर का कैरेक्टर सिस्टम से लड़ने के लिए निकल पड़ता है। फिल्म में श्रद्धा कपूर ने टिहरी गांव की एक लड़की का रोल अदा किया है जबकि यामी गौतम ने एक वकील की भूमिका अदा की है।

एक्टिंग, डांसिंग के बाद अब सिंगर बनने जा रही हैं नोरा फतेही, बाहुबली और जॉन संग लगा चुकी हैं ठुमके