Bareilly Ki Barfi Box Office: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और कृति सेनन स्टारर फिल्म बरेली की बर्फी 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पहले दिन 1.5 से 2 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। बेशक यह आंकड़ा बहुत कम है लेकिन इस फिल्म को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है इसी के साथ रिलीज हुई फिल्म पार्टीशन के साथ क्लैश का और पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का। हालांकि आधिकारिक आंकड़े कल तक उपलब्ध होंगे, लेकिन ट्रेड पंडितों के मुताबिक यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास खेल नहीं दिखा पाएगी।
कहानी की बात करें तो यह फिल्म कृति सेनन के किरदार बिट्टी मिश्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। बिट्टी एक मस्तमौला लड़की है जो बिजली विभाग में काम करती है और उसे अंग्रेजी फिल्में देखने का शौक है। बिट्टी को उपन्यास पढ़ने का शौक है और उसे बरेली की बर्फी के लेखक प्रीतम विद्रोही से प्यार हो जाता है। इसके बाद बिट्टी एक स्थानीय प्रिंटिग प्रेस मालिक चिराग दुबे यानी आयुष्मान खुराना की मदद से विद्रोही को ढूंढने की कोशिश करती है। लेकिन चिराग बिट्टी को पसंद करने लगता है।
फिल्म को दंगल फेम डायरेक्टर नीतेश तीवारी की पत्नी अश्वनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो राजकुमार राव आपका दिल जीत लेंगे। गली के गुंडे से लेकर साड़ी बेचने वाले तक के रोल में वो फिट बैठे हैं। कृति सेनन बिट्टी के किरदार में काफी प्यारी लगी हैं। बता दें कि आयुष्मान खुराना की इस फिल्म के पास बहुत ज्यादा वक्त नहीं है क्योंकि अगले हफ्ते और फिल्में रिलीज होंगी जो इसे कड़ी टक्कर दे सकती हैं। फिल्म को लेकर यूं भी बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट नहीं था और वही फिल्म के कलेक्शन में भी झलक सकता है।