बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की जल्द आने फिल्म बैंजो का गाना ‘उड़न छू’ रिलीज हो गया है। उड्न छू एक रोमैंटिक ट्रैक है जिसमें आपको रितेश और नरगिस फाखरी की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस पूरे गाने में रितेश अपने सपने में नरगिस के साथ अपने रोमांस को इमेजिन करते नजर आएंगे। अगर आप रोमैंटिक गाने के हिसाब से इसी लोकेशन के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें इसमें कोई विदेशी लोकेशन नहीं बल्कि कभी समुद्र में नाव चलाते, कभी मच्छी बाजार तो कभी कहीं झाड़ू लगाते हुए रोमांस करते हीरो हीरोइन दिखेंगे। लेकिन गाना बेहतरीन है।

फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में रितेश का नाम तरात है, जिसे म्यूजिक से प्यार है। उसे अपनी जिंदगी में सिर्फ इज्जत कमानी है। इसमें एक्ट्रेस नरगिस फखरी उसकी मदद करती हैं। नरगिस (क्रिस्टीना) का अपना खुद का बैंड है। बेन्जो एक म्यूजिक बेस्ड फिल्म है, जिसमें एक्शन का तड़का भी लगाया गया है। फिल्म में रितेश देशमुख मुंबइया लुक में दिख रहे हैं। पहली बार है जब रितेश नरगिस के साथ पर्दे पर नजर आएंगे। यह फिल्म‘बैन्जो’एक मराठी फिल्म की रीमेक है। रितेश और नरगिस पहली बार किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। फिल्म के डायरेक्टर रवि जाधव हैं और प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला हैं। फिल्म 23 सितम्बर को रिलीज होनी है।

अभी हाल ही में रितेश ग्रेट ग्रैंड मस्ती में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ आफताफ शिवदासानी और विवेक ओबरॉय भी थे। फिल्म में तीनों उर्वशी रौतेला के प्यार में दीवाने थे। उर्वशी एक भूत के रोल में थीं।