वरुण धवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक लड़की की तस्वीर शेयर की थ। जिसे उन्होंने अक्टूबर गर्ल बताया था। यह लड़की कोई और नहीं बल्कि बनिता संधू है। एक तरफ एक्टर जहां इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म जुड़वा 2 के प्रमोशन में बिजा हैं वहीं उन्होंने अगली फइस्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्टूबर को शूजित सरकार डायरेक्ट करेंगे। बेशक वरुण ने लड़की की साफ तस्वीर शेयर नहीं की हो लेकिन हर कोई इसके बारे में जान चुका है। अगर आपको नहीं पता इस एक्ट्रेस का नाम तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं।

इस एक्ट्रेस का नाम बनिता संधू है जोकि वेल्स की एक एनआरआई मॉडल हैं। 12 साल की उम्र से वो विज्ञपनों में एक्ट कर रहा हैं। उन्हें वोडाफोन विज्ञापन से काफी लोकप्रियता मिली थी। अतीत में उ्नहोंने शूजित के साथ एक विज्ञापन में काम किया था। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो तस्वीर शेयर की है उसमें बनिता और उन्होंने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये रही अक्टूबर गर्ल। इससे पहले ट्विटर पर भी एक्टर ने एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- ये रही अक्टूबर गर्ल जिसकी हमें तलाश थी।

इस फिल्म में वरुण धवन और डायरेक्टर शूजित सरकार पहली बार साथ में काम करेंगे। वरुण को इस प्रोजेक्ट के लिए काफी पहले ही फाइनल कर लिया गया था लेकिन लीडिंग एक्ट्रेस की तलाश काफी समय से जारी थी। प्रोड्यूसर रोन्नी लाहिड़ी के अनुसार लीडिंग एक्ट्रेस के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी। शूजिक सरकार ने पिकू, विक्की डोनर जैसी फिल्में निर्देशित की हैं। उन्हें रोमांटिक कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। 2016 में उन्होंने पिंक को प्रोड्यूस किया था जिसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू नजर आए थे।

कुछ दिनों पहले जुड़वा 2 का गाना चलती है कि्या 9 से 12 रिलीज हुआ था। इस गाने में वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस नजर आई थीं। अगर आपने 90 के दशक में सलमान खान की जुड़वा देखी है तो यह गाना आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा। गाने में कुछ भी नया नहीं है। इस गाने में सलमान खान के गाने की आधी एनर्जी नजर आ रही थी।

https://www.jansatta.com/entertainment/