फिल्म निर्माता स्मिता ठाकरे अपने दिवंगत ससुर व शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे पर बायोपिक बनाए जाने से खुश हैं। उनका मानना है कि उनके जीवन की कहानी पूरी दुनिया को बताए जाने की जरूरत है। स्मिता के बेटे राहुल इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

पिछले साल अगस्त में बाला साहेब पर फिल्म बनाने की घोषणा की गई थी। मैरी कॉम के निर्देशक उमंग कुमार और संदीप सिंह, जिन्होंने उमंग के साथ ‘सरबजीत’ का निर्माण किया है, राशिद सईद और स्मिता के साथ इस फिल्म का भी निर्माण करेंगे।

Also Read: Great Grand Masti की हीरोइन उर्वशी रौतेला Photoshoot के दौरान हुईं वार्डरोब मॉलफंक्‍शन की शिकार 

स्मिता ने एक बयान में कहा, बाला साहेब हमेशा एक पहेली बने रहे। वह अपने प्रशंसकों और परिवार दोनों के लिए महान थे। उनकी यात्रा का हिस्सा बनना एक सम्मान की बात है।’

Also read: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पोते से की सैफ अली की बेटी सारा ने सगाई, वायरल हुई Promise Ring 

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि उनके जीवन की कहानी साझा करने की जरूरत है, मुझे खुशी है कि मेरे बेटे ने अपने दादा और मेरे ससुर ‘साहेब’ पर बायोपिक बनाने की चुनौती ली है।’ फिल्म ‘साहेब’ अक्टूबर में आएगी। अभी फिल्म के कलाकारों का चुनाव होना है।