एक ओर जहां सलमान खान की सुपरहिट साबित हो रही फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में रिपोर्टर की अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दर्शक तारीफ करते नहीं थक रहें वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सिर से उठ गया है पिता का साया।

जी हां, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता का आज निधन हो गया है।

ख़बर है कि नवाजुद्दीन के पिता नवाबुद्दीन सिद्दीकी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

सूत्रों की मानें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज सहारनपुर में ही उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

ख़बर यह भी है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता की नमाज़-ए-जनाज़ा में ‘बजरंगी भाईजान’ यानि कि सलमान खान भी शरीक हो सकते हैं।