सलमान खान अभिनीत मूवी बजरंगी भाईजान में ‘मुन्नी’ का रोल करके लोगों को दिल जीतने वाली हर्षाली मल्होत्रा एक बार स्क्रीन पर सलमान खान के साथ दिखाई देने वाली हैं। हर्षाली कबीर खान की मूवी ट्यूबलाइट में सलमान खान के साथ दिखेंगी। हर्षाली ने सलमान खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे ट्यूबलाइट के सेट पर सलमान खान के साथ क्यूट लग रही हैं। हर्षाली ने तस्वीर के साथ लिखा है, ‘Surprise surprise for everyone!!! Coming soon ….Memories revived #beingsalmankhan…’ हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि हर्षाली ट्यूबलाइट में दिखेंगी, लेकिन इस तस्वीर को ट्यूबलाइट से जोड़कर ही देखा जा रहा है। इस तस्वीर पर फैन्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया।

बता दें, सलमान खान ने फिल्म का पहला सैड्यूल लद्दाख में शूट कर लिया है। इसमें सलमान खान की एक्ट्रेस चीनी एक्ट्रेस झू-झू हैं। झू-झू फिल्म में सलमान खान से रोमांस करती नजर आएंगी। झू-झू ने सलमान के साथ तस्वीर शेयर करके कहा था कि वे सल्लू के साथ काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। झू-झू चीनी सेना के पूर्व जनरल की पोती हैं।

Read Also: सामने आया ट्यूबलाइट का फर्स्ट लुक, सैनिक की ड्रेस में नजर आए सलमान खान

ट्यूबलाइट का फर्स्ट स्वतंत्रता दिवस पर मूवी के डायरेक्टर कबीर खान ने शेयर किया था। मूवी के फर्स्ट लुक में सलमान खान एक सैनिक की ड्रेस में नजर आए थे। जब से फिल्म की घोषणा हुई है। यह मूवी बॉलीवुड इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गई है। फिल्म में सलमान खान कथित तौर पर विकलांग युवक की भूमिका निभाएंगे। सलमान खान अपने फिल्मी करियर में पहली बार ऐसी भूमिका निभाने जा रहे हैं। यह एक लव स्टोरी होगी। फिल्म में सलमान खान के भाई सौहेल खान भी नजर आएंगे। बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर के बाद कबीर सलमान के साथ यह तीसरी मूवी कर रहे हैं। ट्यूबलाइट अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

Read Also: कई गाने गा चुकीं सलमान खान की एक्ट्रेस झू झू हैं चीनी आर्मी के पूर्व जनरल की पोती