साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म साहो में नजर आए थे। प्रभास के फैंस ना सिर्फ इंडिया में है बल्कि दुनियाभर में लोग उन्हें प्यार करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए साहो के मेकर्स ने अब इस फिल्म को जापान में रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म के जापानी वर्जन के रिलीज से पहले प्रभास ने इसके प्रमोशन के दौरान अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर मैसेज दिया है। इस वीडियो की खास बात ये है कि इसमें प्रभास जापानी भाषा में फैंस को फिल्म के बारे में बताते नज़र आ रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
#Prabhas speaking Japanese
Too cute
This day starts too good#SaahoInJapan #Saaho
Blue hoodie Too handsome & his baritone
Why do you melt my heart like this https://t.co/vwkRbzd2ES— PrabhaSara~Prabhas20~ (@ScorpionPisces_) February 27, 2020
मूलरूप से तेलुगु फिल्मों में काम करने वाले सुपरस्टार प्रभास को पूरे देश में बाहुबली के नाम से भी जाना जाता है। साल 2015 में आई उनकी फिल्म बाहुबली द बिगनिंग ने कामयाबी के जबरदस्त रिकार्ड कायम किए थे। वहीं दो साल बाद आए इसके सीक्वल बाहुबली द कनक्लूजन ने तो इंडियन फिल्मों के इतिहास में बॉक्स ऑफिस पर सूनामी ला दी थी और एक हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का बनाया ये रिकार्डा आज भी कायम है। प्रभास के जापानी भाषा में फैंस को संदेश देने से मतलब साफ है कि वो देश ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी अपने फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं।
क्राइम थ्रिलर फिल्म साहो ने भले ही भारत में बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया हो लेकिन ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार प्रभास के प्रशंसक उनके बॉलीवुड डेब्यू से खुश थे। प्रभास ने इस फिल्म के इंडिया में रिलीज से पहले हिंदी बोलने वाले फैंस के लिए इसकी खुद वॉयस डबिंग की थी। वहीं इससे पहले हिंदी में रिलीज हुईं उनकी दोनों फिल्में बाहुबली द बिगनिंग और बाहुबली द कनक्लूजन में उनकी आवाज को टीवी एक्टर शरद केलकर ने हिंदी में डब किया था।
साहो प्रभास के जापानी फैंस को कितना पसंद आएगी ये तो आने वाले समय में पता चल ही जाएगा। बता दें साहो 27 मार्च को जापान में रिलीज होगी। वहीं अगर इंडिया में प्रभास के वर्क की बात करें तो वो इस वक्त फिल्म जान की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आएंगी।