अवॉर्ड विनिंग फिल्म बाहुबली के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। बाहुबली के पहले पार्ट में जब कटप्पा बाहुबली को खत्म कर देता है। तो फैन्स इस बात को हजम नहीं कर पा रहे थे कि आखिर बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा? फिल्म के इस एंड की चर्चा अभी तक होती रहती है। इतना ही नहीं इस पर कई जोक्स भी बनते रहते हैं। लोगों को इस बात की वजह जानने की एक्साइटमेंट है। अगर आप भी कटप्पा के बहुबली को मारने से परेशान हैं तो रिलैक्स करिए। जी हां क्योंकि जल्द ही इसका पता चलने वाला है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? बाहुबली के दूसरे पार्ट की रिलीज के साथ इसके रहस्य से पर्दा उठने वाला है। करण जौहर ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज की ऑफीशियल तारीख की अनाउंसमेंट कर दी हैं। करण ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होने वाली है। पहली फिल्म का नाम बाहुबली-द बिगिनिंग था। इसका दूसरा पार्ट बाहुबली-द कनक्लूजन के नाम से रिलीज होगा। उम्मीद है कि ये फिल्म अपने फैन्स के सभी सवालों के जवाब दे देगी। करण ने फिल्म की तारीख का ऐलान करते हुए एसएस राजमौली के साथ जुड़ने की खुशी भी जाहिर की।
बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इसने केवल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड ही नहीं बल्कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज कराया था। फिल्म में प्रभाष मुख्य भूमिका में हैं। कुछ दिन पहले इस फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं।