जहां एक ओर सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है वहीं ‘बाहुबली’ ने भी 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
जिस किसी ने भी फिल्म ‘बाहुबली’ देखी वह मुरीद तो ज़रूर बन बैठा है लेकिन साथ ही सबके जेहन में एक ही सवाल भी है… यह सवाल है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को मारा क्यों?
इस सवाल को लेकर सब अपनी-अपनी राय तो ज़रूर दे रहे हैं वहीं कई जोक भी बनाते नज़र आ रहे हैं। माना जा रहा है कि कटप्पा के इस शिगूफे को फिल्म के दूसरे पार्ट के सस्पेंस को देखते हुए सामने लाया गया है। लेकिन अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। इसी सिलसिले एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है..
यूट्यूब पर देखें आखिर कटप्पा ने बाहुबली को मारा क्यों…
इस वीडियो को देख क्या आपको मालूम चला कि बाहुबली को कटप्पा मे क्यों मारा!
Also Read: ‘बजरंगी भाईजान’ ने बनायी 300 करोड़ कल्ब में अपनी जगह