‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘साहो’ को लेकर चर्चा में हैं। प्रभास ने ‘साहो’ के अबू-धाबी शेड्यूल की शूटिंग को खत्म कर लिया है जो कि तकरीबन 40 दिन की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास की फिल्म ‘साहो’ एक्शन और रोमांस से भरपूर है। प्रभास से एक ताजा इंटरव्यू में ‘साहो’ के बारे में बातचीत की है। फिल्म के बारे में बात करते हुए बाहुबली स्टार ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी टीम अबूधाबी में शूटिंग करने से डर रही थी। फिल्म जगत में साहो के एक्शन सीक्वेंस की खासी चर्चा हो रही जिसे टीम ने हाल ही में शूट किया है।

प्रभास ने बातचीत में बताया कि वह वहां के स्थानीय लोगों से मिलकर काफी खुश हैं, प्रभास का कहना है कि वह लोग काफी अच्छे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह खाली समय में एक खूबसूरत मस्जिद और एक संग्रहालय भी घूमने के लिए गए थे। प्रभास ने आगे कहा, ”जब भी वह किसी काम से बाहर जाते हैं तो वहां पर कोई न कोई नई जगह को खोज लेते हैं। इसके साथ ही अबूधाबी में उनके लिए यातायात को भी रोक दिया गया था ताकि टीम के किसी भी सदस्य और कलाकार को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो।”

बाहुबली एक्टर ने इस बात का भी खुलासा किया कि हमारी टीम रमजान के समय वहां पर शूटिंग करने से डर रही थी, लेकिन क्रू को किसी भी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा था। प्रभास ने आगे कहा, ”मुझे को-एक्टर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ काम करके काफी अच्छा लग रहा है, वह बहुत मेहनती और सुंदर हैं। श्रद्धा तेलगू काफी अच्छे से बोलती हैं और जब कभी जरुरत होती है वह हिंदी को तेलगू में बोल देती हैं। कई बार उनका पहला टेक ही ओके कर दिया जाता है।” अभिनेता प्रभास ने कहा कि उन्हें अपना वजन कम करके काफी अच्छा लग रहा है। बाहुबली लुक के लिए उन्हें वेटगेन करना पड़ा था। लेकिन साहो के रोल के लिए प्रभास को करीब 10 किलो तक वजन घटाना पड़ा है और वह अपने इस नए लुक से खुश हैं।