2017 की अब तक की सबसे कामयाब भारतीय फिल्म बाहुबली-2 में दिखाए गए विशाल साम्राज्य को अब आप पर्दे के अलावा असलियत में भी देख पाएंगे। 60 करोड़ के बजट से बने इस विशाल सेट को जिसे राजामौली फिल्म सिटी में बनाया गया था अब पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। तकरीबन 100 एकड़ में फैला यह विशाल साम्राज्य अब दर्शकों के लिए भी खुला होगा। जिन चीजों को आपने फिल्म में पर्दे पर देखा था उसे अब आप असल जिंदगी में न सिर्फ छू पाएंगे बल्कि घूम-घूम कर इसका पूरा नजारा कर पाएंगे। इस काल्पनिक दुनिया को घूमने के लिए दो तरह के टिकट रखे गए हैं। जनरल टिकट और प्रीमियम टिकट।

जनरल टिकट की कीमत जहां 1250 रुपए है वहीं प्रीमियम टिकट की कीमत 2349 रुपए है। समाचार पत्र मिड-डे से बातचीत में एक फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- फिल्म के इस सेट को बनाने में तकरीबन 60 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। सेट के अलावा हमने दर्शकों के लिए कुछ प्रॉप्स भी लगाए हैं। हमारे पास तमाम फिल्म जगत से जुड़े स्टूडेंट्स, सिनेमा प्रेमी और आम लोग आ रहे हैं। वर्तमान समय में यह एक ऐसी जगह है जो पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर शोभू यर्लगद्दा का कहना है कि इसे इतने भव्य स्तर पर बनाने का विचार असल में राजामौली फिल्म सिटी का था। समाचार पत्र से बातचीत में उन्होंने कहा- हमारे पास आधिकारिक लोग इस विचार को लेकर आए और हम इससे काफी खुश थे।

गौरतलब है कि बाहुबली-2 इस साल की अब तक की सबसे कामयाब भारतीय फिल्म है जिसने तकरीबन 2000 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म की कहानी के अलावा इससे जुड़ी हर चीज इसे यूनिक बनाती है। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने किया था और प्रभास फिल्म में लीड रोल में थे।