एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 रोजाना नए कीर्तिमान रचती जा रही है। ऐसा लगता है कि इस फिल्म को कोई नहीं रोक सकता है। रिलीज के पांचवे दिन इस फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ कमा लिए हैं। मंगलवार को भारत के सभी सिनेघरों में 70 प्रतिशत सीटें भरी रहीं। बाहुबली के आकंड़ो की बात करें तो फिल्म ने मंगलवार को तेलुगू राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 15.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इससे तेलुगू राज्य में इसकी 5 दिनों की कमाई 140.78 करोड़ रुपए हो गई है। तमिलनाडु में फिल्म ने मंगलवार को 7 करोड़ रुपए की कमाई की। जिससे कि यहां फिल्म का कलेक्शन 48.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कर्नाटका में मंगलवार को 7.25 करोड़ रुपए कमाकर 5 दिनों में इसका कलेक्शन 53.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

केरला में बाहुबली ने 5 करोड़ रुपए मंगलवार को कमाए जिसके बाद 5 दिनों का कुल कलेक्शन 29.6 करोड़ हो गया है। हिंदी वर्जन की बात करें तो 5वें दिन फिल्म ने 40 से 50 करोड़ रुपए की कमाई की जिससे कि इसका कलेक्शन 275.5 करोड़ से 285.5 करोड़ पर पहुंच गया है। फिल्म के सारे कलेक्शन की बात करें तो इसने 547.63 करोड़ से 557.63 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। अमेरिका में भी बाहुबली की लोकप्रियता में किसी तरह की कमी नहीं आई है। मंगलवार को फिल्म ने 1 मिलियन की कमाई की। वहीं 5 दिनों में इसने 12.3 से 12.5 मिलियन की रिकॉर्ड कमाई कर ली है। बाकी देशों में फिल्म ने 5 दिनों में 80 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इससे विदेश में बाहुबली की 5 दिनों की कमाई 160 करोड़ हो गई है। दुनियाभर से कमाई की बात करें तो बाहुबली ने 707.63 से 717.63 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

Watch Bahubali 2 The Conclusion Movie Trailer here

बता दें कि बाहुबली फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। विदेशों में भी फिल्म ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और अमेरिका में यह तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। किसी भी फिल्म के लिए सोमवार का दिन सबसे मुश्किल होता है, क्योंकि यह वर्किंग-डे है तो इस दिन ज्यादा कलेक्शन करना किसी भी फिल्म के लिए एक बड़ी चुनौती होती है।

इस मामले में भी प्रभास और राणा दग्गुबाती की इस फिल्म ने रिकॉर्ड कायम किया है। सत्यराज और राम्या कृष्णा स्टारर इस फिल्म ने सोमवार के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने शुक्रवार को सबसे ज्यादा 40 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कृष-3 (168.25 करोड़) के नाम था।