फिल्म ‘बाहुबली- द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली-2’ में शिवगामी देवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रामया कृष्णन ने जस्ट फॉर वुमेन मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराया है। फिल्म में बाहुबली की मां का काफी सीरियल किरदार निभाने वाली रामया इस तस्वीर में काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। रामया मैगजीन के अगस्त एडीशन में कवर पेज पर काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आएंगी। इस एडीशन के लिए क्योंकि रामया ही कवर लेडी हैं तो जाहिर है बहुत जल्द उनकी ऐसी और भी कई तस्वीरें सामने आएंगी। इस एडीशन को रामया कृष्णन – राइडिंग हाई ऑन सक्सेस नाम दिया गया है। मालूम हो कि रामया की फिल्म बाहुबली द कनक्लूजन में उनका अहम किरदार था और यह फिल्म सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर चुकी है।
फिल्म के हिंदी वर्जन का कलेक्शन 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है और यह लगातार आगे बढ़ रही है। 5 भाषाओं में रिलीज की गई इस फिल्म का कुल कलेक्शन 1700 करोड़ से ज्यादा हो चुका है और अभी भी इसका जलवा कायम है। बाहुबली-2 की रिलीज के बाद बॉलीवुड स्टार सलमान खान की ट्यूबलाइट, श्रीदेवी की फिल्म मॉम और अर्जुन कपूर की हाफ गर्लफ्रेंड जैसी तमाम बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं लेकिन कोई भी राणा दग्गुबाती और प्रभास स्टारर फिल्म को टक्कर नहीं दे सकी।
फिल्म को चीन में भी रिलीज किया जाना बाकी है जिसके बाद आंकड़ा और ऊपर जा सकता है। मालूम हो कि चीन में रिश्तों और परिवार से जुड़ी भारतीय फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता रहा है। हालांकि फैन्स को अभी इसके लिए थोड़ा और इंतिजार करना होगा। आइए जानते हैं कि बाहुबली-2 ने अब तक कौन से रिकॉर्ड बना लिए हैं। बाहुबली-2 को 6 अलग-अलग भाषाओं में दुनिया भर की 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म देखने के लिए लोगों ने तकरीबन 36 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग की थी जो कि आमिर खान की फिल्म दंगल से दोगुनी है।