हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बदलापुर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती नज़र आ रही है।
सूत्रों की मानें तो फिल्म ने सिर्फ दो दिन में ही कमा लिए हैं 15.75 करोड़ रुपए।
इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म ‘बदलापुर’ ने 7 करोड़ के कलेक्शन के साथ अच्छी ओपनिंग की थी। शनिवार को फिल्म की कमाई में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। ख़बर है कि इस फिल्म ने शनिवार को 8.75 करोड़ रुपए कमाए हैं।
सोशल साइट ट्विटर पर मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने क्या कहा आप बी पढ़ें:
#Badlapur biz witnesses 20% to 25% escalation on Day 2. Fri 7 cr, Sat 8.75 cr. Total: ₹ 15.75 cr. India biz. Superb!
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2015
दो दिन में जमकर कमाई करने के बाद रविवार को उम्मीदों पर पानी फिर सकता है क्योंकि वर्ल्ड कप 2015: भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच है। क्रिकेट के क्रेज के आगे वरूण की फिल्म ‘बदलापुर’ शायद ही अपनी कमाई ज्यादा कर पाए।
Film review ‘बदलापुर’: प्रतिशोध की हिंसा
वरूण धवन की अब तक बेस्ट फिल्म मानी जा रही है ‘बदलापुर’।