Badhaai Ho Box Office Collection Day 9: अमित रविन्द्रनाथ शर्मा की फिल्म ‘बधाई हो’ पर बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश हो रही है। आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘बधाई हो’ रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले वीक में शानदार कमाई करते हुए 66 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में फिल्म की कमाई को नंबर्स को शानदार बताया है। तरण के ट्वीट के मुताबिक, ‘बधाई हो’ उम्मीद से ज्यादा कमाई करने में सफल हुई है। सभी समीकरणों और कयासों को गलत ठहरा दिया है। फिल्म पहले वीक में कमाल का टोटल बनाया है। आयुष्मान खुराना की फिल्म से उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म दूसरे वीक में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है।

‘बधाई हो’ ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ 35 लाख रुपए की कमाई की थी। शुक्रवार को फिल्म के कमाई के आंकड़ों में शानदार उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 11 करोड़ 85 लाख रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 12 करोड़ 80 लाख रुपए का कलेक्शन किया और रविवार को फिल्म ने 13 करोड़ 70 लाख रुपए का बिजनेस करने में सफल रही। वीक डेज में भी आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो अच्छा कलेक्शन में कामयाब साबित हुई थी। सोमवार को फिल्म ने 5 करोड़ 65 लाख रुपए, मंगलवार को फिल्म ने 5 करोड़ 50 लाख रुपए और बुधवार को फिल्म 5 करोड़ रुपए और गुरुवार को फिल्म ने कमाए हैं 4 करोड़ 25 लाख रुपए। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन हुआ 66 करोड़ 10 लाख रुपए। बता दें, फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 3.40 करोड़ रुपए कमाए। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन हो गया है-69.50 करोड़ रुपए।

ट्रेड पंडित ऐसे कयास लगा रहे हैं कि ‘बधाई हो’ शुक्रवार को 4 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने में सफल हुई है। जबकि वीकेंड में फिल्म के कमाई का आंकड़ा बढ़ सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रविवार तक 80 करोड़ रुपए कमाने में सफल हो सकती है। मध्यमवर्गीय परिवार पर आधारित ‘बधाई हो’ लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है। यही कारण है कि फिल्म को देखने के लिए लोग परिवार समेत सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के अलावा गजराज राव, नीना गुप्ता और सुरेखा सीकरी भी लीड भूमिका में हैं।

तरण ने कमाई के आंकड़ों को साझा किया है।

https://www.jansatta.com/entertainment/