Badhaai Ho Box Office Collection Day 7: आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ बॉक्स ऑफिस पर चांदी की तरह चमक रही है। फिल्म के कमाई के आंकड़े में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। फिल्म वीक डेज में भी अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। फिल्म के कमाई के आंकड़ों को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। ‘बधाई हो’ क्रिटिक्स के भी अच्छे कमेंट्स हासिल करने में सफल रही थी, यही कारण है कि फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं।
तरण के ट्वीट के मुताबिक, ‘फिल्म टिकट विन्डो में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हो रही है। हालांकि सोमवार के बराबर ही मंगलवार को फिल्म की कमाई हुई जो कि साधारणतया शानदार है।’ फिल्म ने गुरुवार को 7 करोड़ 354 लाख रुपए की कमाई की थी। फिल्म को दशहरे की छुट्टी का भरपूर लाभ मिला और बधाई हो ने शुक्रवार को 11 करोड़ 85 लाख रुपए का बिजनेस किया।
वीकेंड में भी ‘बधाई हो’ ने अच्छी कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 12 करोड़ 80 लाख और रविवार को 13 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई की। सोमवार को फिल्म ने 5 करोड़ 65 लाख रुपए का कारोबार किया और मंगलवार को फिल्म ने 5 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया। जबकि बुधवार को कमाई के आंकड़ों को मिलाकर फिल्म 60 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है।

फिल्म में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के अलावा गजराज राव, सुरेखा सीकरी और नीना गुप्ता भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में गजराज राव ने मिस्टर कौशिक का रोल अदा किया हो तो वहीं नीना गुप्ता ने मिसेज कौशिक की भूमिका अदा की है। आयुष्मान खुराना ने नकुल का किरदार अदा किया है। नकुल की लेडी लव का रोल सान्या ने निभाया है। फिल्म को क्रिटिक्स के पांच से में चार स्टार्स मिले थे।