Badhaai Ho Box Office Collection Day 5:  आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। फिल्म टिकट विन्डो पर दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है। दर्शकों के बीच लोकप्रिय होने के कारण ही फिल्म की कमाई का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। ‘बधाई हो’ महज चार दिनों के भीतर ही 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल रही है। फिल्म बधाई हो दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स के भी अच्छे कमेंट्स पाने में सफल रही है। फिल्म को क्रिटिक्स ने पांच में से चार स्टार्स दिए हैं।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ‘बधाई हो’ के कमाई के आंकड़े साझा किए हैं। तरण के ट्वीट के अनुसार, ”बधाई हो टिकट विन्डो पर सबसे फेवरेट साबित हुई है। फिल्म का वीकेंड भी शानदार रहा।” दिन के हिसाब के कमाई के आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने गुरुवार यानी ओपनिंग डे पर 7 करोड़ 29 लाख रुपए का बिजनेस किया था। शुक्रवार को फिल्म ने 11 करोड़ 67 लाख रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म के आंकड़ें में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली और फिल्म ने 12 करोड़ 60 लाख रुपए का बिजनेस किया। रविवार को फिल्म की कमाई 13 करोड़ 50 लाख रुपए हुई। सोमवार को कमाई के आंकड़ों को मिलाकर फिल्म 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है।

‘बधाई हो’ का बजट करीब 25 करोड़ रुपए का बताया जाता है। ऐसे में फिल्म अपने बजट के आंकड़ों को पार कर आगे निकल चुकी है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के अलावा गजराज राव, सुरेखा सीकरी और नीना गुप्ता जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में सभी एक्टर्स ने अपने किरदार के साथ न्याय करने की कोशिश की है। अक्टूबर माह आयुष्मान खुराना के लिए सबसे ज्यादा अहम साबित हुआ है। दरअसल इसी महीने रिलीज हुई आयुष्मान की फिल्म ‘अंधाधुन’ भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई तो उनकी दूसरी रिलीज ‘बधाई हो’ को भी हिट का तमगा लग गया है।

https://www.jansatta.com/entertainment/