Badhaai Ho Box Office Collection Day 4:  आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ देखने दर्शक सिनेमाघरों में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने में कामयाब रही है। इसी के साथ ही फिल्म ने तीन दिन में 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म को लेकर माना जा रहा था कि ओपनिंग डे पर फिल्म 5 से 7 करोड़ रुपए कमाएगी। ऐसे में फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी और बधाई हो ने 7.29 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने कमाए- 11.67 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म ने कमाए-12.50 करोड़ रुपए। इसी के साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन हो चुका है- 31.46 करोड़ रुपए।

ड्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकांउंट से फिल्म के आंकड़े जारी किए हैं। तरण फिल्म की तारीफ करते हुए लिखते हैं, ‘फिल्म अनस्टॉपेबल है। तीसरे दिन में फिल्म ने डबल डिजिट्स में धमाल किया है। तीसरे दिन को मिलाकर फिल्म ने 31.46 करोड़ रुपए की कमाई की है।’

करीब 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर उम्मीद जताई गई थी कि लॉन्ग वीकेंड में फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करेगी। साथ ही यह भी अनुमान था कि वीकेंड तक फिल्म 30 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर सकती है। ऐसे में लगाए गए सारे अनुमान सही साबित हुए हैं फिलहाल अभी रविवार को का कलेक्शन आना बाकी है। फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी। इस हिसाब से तीन दिन में फिल्म 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

https://www.jansatta.com/entertainment/