Badhaai Ho Box Office Collection Day 3: आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। आयुष्मान अपनी बेहतरीन अदाकारी और अपनी ‘हटकर’ फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। पहले ‘विक्की डोनर’, फिर ‘शुभ मंगल सावधान’ और अब आयुष्मान ‘बधाई हो’ लेकर आ चुके हैं। फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज राव भी हैं। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 7.29 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने 11.67 करोड़ रुपए की कमाई की। तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने कमाए हैं- 12.50 करोड़ रुपए। इसी के साथ ही फिल्म की टोटल कमाई हो गई है- 31.46 करोड़ रुपए। फिल्म को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे कि बधाई हो पहले दिन में 6 से 8 करोड़ रुपए की कमाई तो कर ही लेगी। वहीं ये फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया था। गाने भी यूथ के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं। करीब 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर अब उम्मीदें हैं कि लॉन्ग वीकेंड में फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करेगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि वीकेंड तक फिल्म 30 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर सकती है। https://twitter.com/taran_adarsh/status/1053891816012025856 बता दें, आयुष्मान की हाल ही में फिल्म ‘अंधाधुन’ आई। आयुष्मान की यह फिल्म भी कमाई के मामले में अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म ने दो करोड़ 40 लाख रुपए की ओपनिंग की थी। दूसरे वीक की कमाई को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 43 करोड़ 35 लाख रुपए हो गया है। इसके अलावा 19 अक्टूबर को अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ रिलीज होगी। माना जा रहा है कि फिल्म ‘बधाई हो’ और ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर हो सकती है। https://twitter.com/taran_adarsh/status/1053529742970941441 फिल्म ‘बधाई हो’ एक ऐसे सब्जेक्ट पर बेस्ट फिल्म है जिसके बारे में लोग खुले तौर पर बात करने में शर्माते और झिझकते थे। लेकिन अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को ऐसा बनाया गया है जो फैमिली के साथ देखी जा सकती है। फिल्म के एक्टर्स जैसे नीना गुप्ता और आयुष्मान का कहना है कि फिल्म में कोई चीप सीन नहीं है।
Badhaai Ho Box Office Collection Day 3: सिनेमाघरों में दर्शक आयुष्मान को कह रहे ‘बधाई हो’,कलेक्शन के मामले में कमाल कर रही फिल्म
Badhaai Ho Box Office Collection Day 3: पहले 'विक्की डोनर', फिर 'शुभ मंगल सावधान' और अब आयुष्मान 'बधाई हो' लेकर आ चुके हैं। फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज राव भी हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया। गाने भी यूथ के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं। ऐसे में अब तक...
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

TOPICSBadhaai Ho
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 21-10-2018 at 10:10 IST