Badhaai Ho Box Office Collection: आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘बधाई हो’ रिलीज के तीसरे सप्ताह में भी शानदार कलेक्शन करने में सफल रही है। अब फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में भी एंट्री मार ली है। दरअसल फिल्म का तीसरे वीक के शुक्रवार को फिल्म ने 2 करोड़ 35 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 100 करोड़ 10 लाख रुपए से हो गया है।

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 3.40 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को फिल्म ने 6.60 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म ने कमाए 8.15 करोड़ रुपए। मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की। बुधवार को फिल्म ने 2.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया । गुरुवार को फिल्म ने 2.55 करोड़ रुपए का कारोबार करने में सफल रही। शुक्रवार को फिल्म ने 2 करोड़ 35 लाख रुपए का बिजनेस किया। शनिवार को फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपए कमाई है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कारोबार100 करोड़ 10 लाख रुपए का हो गया है।

तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा- फिल्म शुरुआती समय से मजबूती के साथ टिकी हुई है। 100 करोड़ के क्लब की राह में आयुष्मान खुराना की फिल्म। आयुष्मान की फिल्म बधाई हो भारत के अलावा विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में कुल 31.20 करोड़ रुपए की कमाई की है।’ यूएसए-कनाड़ा में फिल्म $ 1.911 mn, यूएई-जीसीसी में $ 1.054 mn, यूके में $ 268k, ऑस्ट्रेलिया में $ 367k और न्यूजीलैंड में $ 101k की कमाई करने में सफल रही है। भारतीय मुद्रा में फिल्म ने 31 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई कर ली है।’

https://www.jansatta.com/entertainment/