Badhaai Ho Box Office Collection: आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ ने तीसरे सप्ताह में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में फिल्म को न रुकने वाला बताया है। फिल्म ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने में सफल हो रही है। फिल्म पहले वीक में ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने में सफल रही थी। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी एंट्री मार लेगी।

तरण के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे वीक के शुक्रवार को 2 करोड़ 35 लाख रुपए का कारोबार किया है। शनिवार को फिल्म की कमाई 3 करोड़ 50 लाख रुपए हुई। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 100 करोड़ 10 लाख रुपए हो गया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के अलावा सुरेखा सीकरी, नीना गुप्ता और जगराज राव भी लीड भूमिका में हैं। ‘बधाई हो’ कौशिक परिवार की कहानी है। फिल्म में ड्रामा और इमोशन्स का तड़का है।

तरण आदर्श ने किया ट्वीट।

तरण आदर्श के एक अन्य ट्वीट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 3.40 करोड़ रुपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म ने 6.60 करोड़ रुपए की कमाई की थी। रविवार को फिल्म ने कमाए थे 8.15 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म 2 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही थी। मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 2 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए थे। बुधवार को फिल्म की कमाई हुई थी 2 करोड़ 35 लाख रुपए। गुरुवार को ‘बधाई हो’ ने 2 करोड़ 55 लाख रुपए का कारोबार किया। शुक्रवार को फिल्म ने 2 करोड़ 35 लाख रुपए कमाए थे।

आयुष्मान की अक्टूबर माह में ‘अंधाधुन’ भी रिलीज हुई थी। आयुष्मान, तब्बू और राधिका आप्टे यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी। ‘अंधाधुन’ एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म है।

https://www.jansatta.com/entertainment/