Neena Gupta: ‘बधाई हो’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने एक वीडियो के जरिये अपनी पर्सनल लाइफ के किस्से साझा किये हैं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर नीना गुप्ता ने अपना दर्द बयां किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों और फैंस को चेताया भी है कि कभी किसी शादीशुदा इंसान के प्यार के चक्कर में न पड़ें।

वीडियो में नीना गुप्ता कहती हैं-, ‘सच कहूं तो ये कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं जो मैं आपको सुनाऊंगी। उसने मुझसे कहा कि वह अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता इस बात को वो नहीं जानता था। अब आपको उससे प्यार हो गया। लेकिन वह शादीशुदा इंसान है। तो आप कहते हैं उनसे कि आप सेपरेट क्यों नहीं हो जाते? तो वह कहते हैं कि नहीं बच्चे हैं… नहीं हो पाएगा। हम  बढ़ा जाते हैं, ये सोचकर कि देखते हैं आगे क्या होता है।’

नीना आगे कहती हैं, ‘ऐसे में आपको बड़ी उम्मीद हो जाती है। फिर आप कभी कभी मिलते हैं औऱ बोलते हैं कि हॉलीडे पर भी जाना है उसके साथ। बड़ी प्रॉब्लम होती है कि क्या कहकर जाएं, फिर वो झूठ कहकर जाता है। फिर आप बोलते हैं कि आपको नाइट भी स्टे करना है, उसको बहुत प्रेशराइज करते हैं। तो फिर आप होटल ढूंढते हैं। फिर आप ज्यादा नाइट स्पेंट करना चाहते हैं।’

नीना आगे कहती हैं- ‘आखिरकार आप उससे शादी करना चाहते हो। फिर आप उसे पुश करते हो कि वह अफनी पत्नी को तलाक दे और आपसे शादी करे। वो कहते हैं, मैं इस पर काम कर रहा हूं। यह आसान नहीं है…प्रॉपर्टी का चक्कर भी है। अब आप पैनिक हो जाते हो, आप अवसाद में आ जाते हो। आप सोच नहीं पाते कि आप क्या करें। कई बार तो आप सोचते हैं कि उसकी वाइफ को फोन करके बता दें कि उसका पति ऐसा है।’

नीना ने वीडियो में आगे कहा-‘ करते करते सब कुछ इतना कॉम्प्लिकेटेड हो जाता है कि वो आखिर में कहता है कि छोड़ो यार इतनी दिक्कतें मुझे नहीं चाहिए। सच कहूं तो ये मत करो। किसी भी शादीशुदा आदमी के चक्कर में मत पड़ो। मैंने ये काम किया है, और काफी झेला है। इसलिए मैं अपने दोस्तों को बता रही हूं। ये करने की कोशिश न करो।’