एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म ‘बधाई हो’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। वहीं एक्टर अपनी पत्नी ताहिरा के लिए करवाचौथ का व्रत रखने को लेकर भी फैन्स के बीच काफी सुर्खियों में रहे। नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा में पहुंचे आयुष्मान खुराना ने बताया कि फिल्म ‘विक्की डोनर’ के वक्त उनकी शादी खतरे में आ गई थी। दरअसल, फिल्म में एक ऑनस्क्रीन किस सीन था जिसकी वजह से आयुष्मान खुराना की शादीशुदा जिंदगी में प्रभाव पड़ा था।
एक्टर ने बताया कि जब वह अपनी वाइफ के साथ फिल्म ‘विक्की डोनर’ देख रहे थे और वह सीन उनके सामने आया तब आयुष्मान की वाइफ ने उनका हाथ अचानक छोड़ दिया था। आयुष्मान ने बताया कि उनकी लाइफ का ये बहुत लो फेज रहा था। आयुष्मान ने कहा कि दोनों के बीच इस मुश्किल वक्त को आसान करने में 3 साल लगे। बता दें, फिल्म की शूटिंग के वक्त आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा प्रेग्नेंट थीं। इसके बाद ताहिर ने आयुष्मान की फिल्म रिलीज से 3 महीन पहले बेटे को जन्म दिया।
आयुष्मान और ताहिरा ने अपने बेटे का नाम विराजवीर रखा। अपने दूसरे बच्चे का नाम आयुष्मान-ताहिरा ने वरुष्का रखा। आयुष्मान ने बताया कि ताहिरा अब ऑन स्क्रीन किसिंग सीन्स को लेकर काफी सहज हो चुकी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान की पत्नी ताहिरा अब उनकी फिल्म सेट पर आकर उन्हें सुझाव भी देती हैं। इस तरह के सीन्स में एडिटिंग में भी बैठती हैं। आयुष्मान ने कहा- जब फिल्म ‘मनमर्जियां’ उनके और भूमि पेडनेकर के साथ बन रही थी तब ताहिरा भी सामने सेट पर थीं। उस वक्त एक सीन में किस के लिए 20 रीटेक्स लगे थे।
बता दें, अनुराग कश्यप की फिल्म पहले भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना के साथ बनाई जा रही थी। बाद में इस फिल्म की कास्ट को चेंज कर दिया गया था फिल्म में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल थे। आयुष्मान ने बताया कि उस सीन की शूटिंग के वक्त उनकी पत्नी सेट पर मौजूद थीं।
