टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को चर्चित टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं में उनके आएशा के किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है। 9 सितंबर को अपनी पहली बेटी जौहर को जन्म दिए जाने के बाद से चाहत छुट्टी पर हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली चाहत अपनी नन्ही बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी प्यारी बेटी की कुछ नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। एक तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मैं और मेरी जान #chahattkhanna #zoharkhannamirza। इस फोटो को अब तक एक हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। हम यहां पर आपको चाहत और उनकी बेटी की कुछ शानदार तस्वीरें दिखा रहे हैं। जिन्हें देख कर शायद आप भी इस नन्हीं परी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
चाहत के एक्टिंग करियर की बात करें तो वह आखिरी बार टीवी शो क़ुबूल है में नजर आई थीं। उन्होंने 2013 में फरहान मिर्जा से शादी की थी जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा था कि अब वह शायद ही वापस एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी। चाहत की बेटी की तस्वीरों को हजारों लोगों ने लाइक किया है और शायद यही वजह है कि वह उनकी तस्वीरें लगातार शेयर करती रही हैं। उन्होंने एक फोटो के कैप्शन में लिखा भी है कि वह माफी चाहती हैं कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बेटी की तस्वीरों से अटा पड़ा है लेकिन वह इतनी ज्यादा प्यारी है कि वह तस्वीरें शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाती हैं।
जौहर की ज्यादातर तस्वीरें कार के भीतर ही क्लिक की गई हैं। कुछ तस्वीरों में आप चाहत को भी उनकी बेटी के साथ देख सकते हैं। चमकती सी आंखों वाली उनकी प्यारी बेटी ज्यादातर तस्वीरों में सीधे कैमरा में ही देख रही है। तो आइए देखते हैं टीवी एक्ट्रेस चाहत की इस नन्हीं परी की कुछ तस्वीरें।