सोशल मीडिया पर बीते कुछ समय से अफवाह थी कि शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ एक्ट्रेस चाहत खन्ना की पर्सनल लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ वक्त एक्ट्रेस ने कहा था कि जब सही समय आएगा वह इस बारे में बात करेंगी। अब चाहत को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है वह अपने दूसरे पति से जल्द तलाक लेने जा रही हैं। चाहत ने फरहान मिर्जा के साथ शादी की थी और उनके दो बच्चे भी हैं।

अपने तलाक की खबरों के बारे में बात करते हुए चाहत ने टीओआई से बताया, हां, ”यह सच है कि पिछले कुछ हफ्तों से हम अलग रह रहे हैं। हमने तलाक की अर्जी भी दी है। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती कि क्या गलत हुआ। कारण बहुत ज्यादा पर्सनल है जिसे बताया नहीं जा सकता। मैं अपने फैन्स और लोगों से यही गुजारिश करना चाहती हूं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”मैं तब से ब्रेक में थी। जल्द ही काम पर वापसी करुंगी।”

जब एक्ट्रेस से हॉलीडे तस्वीरों और टैटू तस्वीरों के बारे में सवाल किया गया जो उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। चाहत ने कहा, ”वेकेशन में हम जून में गए थे और टैटू मैंने पांच साल पहले बनवाया था जो कि मेरे साथ हमेशा रहेगा।” आपको बता दें कि एक्ट्रेस चाहत खन्ना की यह दूसरी शादी है। इसके पहले वह बिजनेसमैन भरत नरसिंघानी के साथ 2006 में शादी के बंधन में बंधी थीं। हालांकि दोनों की शादी एक साल तक ही चल सकी थी और 2007 में दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था।