जज्बा और सरबजीत जैसी फिल्मों में चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या की अगली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ है। इस फिल्म को लेकर ऐश से बच्चन फैमिली काफी खफा चल रही है। दरअसल, करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही इस फिल्म में ऐश ने रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन्स शूट किए हैं। जो बच्चन फैमिली को कहीं से रास नहीं आ रहा। फिल्म में ऐश्वर्या के साथ रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी।
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या ने रणबीर के साथ काफी बोल्ड सीन्स दिए हैं। हालांकि, पहले ही यह चर्चा थी कि ऐश्वर्या ने रणबीर के साथ ‘इंटिमेट सीन्स’ करने से मना कर दिया है लेकिन पूरी स्क्रिप्ट समझाने के बाद उन्होंने ‘इंटिमेट सीन्स’ करने के लिए हां कर दिया। लिहाजा अब फिल्म में इस तरह के सीन्स को लेकर बच्चन परिवार हटवाना चाहता है।
खबर मिली है कि फिल्म में ऐश और रणबीर के इंटीमेट सीन्स हटवाने को लेकर अमिताभ बच्चन ने करण जौहर को फोन किया और उनसे ‘लव सीन्स’ हटाने के लिए कहा। लिहाजा बाद में करण ने भी इन सीन्स को फिल्म से हटाने का फैसला कर लिया। क्योंकि वे भी बच्चन फैमिली से अपने टर्म्स खराब नहीं करना चाहते थे।
