अभिनेत्री सोनाली राउत टीवी के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी है। बिग बॉस के बाद ही सोनाली की पॉपुलैरिटी बढ़ी थी। इसके बाद सोनाली ने फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में देखा गया था। हालांकि सोनाली पिछले कुछ समय से लाइमलाइट से दूर थी, लेकिन एक्ट्रेस इन दिनों सुर्खियों में आ गई हैं। मॉडल और एक्ट्रेस सोनाली को हाल ही में बाबा सिद्दकी की इफ्तार पार्टी में देखा गया था। हालांकि पार्टी में मॉडर्न ड्रेस के कारण सोनाली ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गई हैं। पार्टी में सिमरिंग ग्लोडन कलर की ड्रेस पहन कर पहुंची थीं। तस्वीरों को सोनाली ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया था। फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन और डिजाइनर का नाम भी मेंशन किया है।
एक यूजर ने सोनाली की पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखा, कुछ तो शर्म करो इतना भी नहीं पता कि किस जगह किस तरह के कपड़े पहनकर जाने हैं। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है, इफ्तार के लिए यह बहुत भारी कपड़े हैं कुछ शालीन कपड़े पहन कर जाना चाहिए था। वहीं एक इंस्टाग्राम हैंडल लिखता है, इफ्तार पार्टी में इस तरह की ड्रेस कौन पहनकर जाता है। वहीं एक अन्य इंस्टाग्राम हैंडल ने लिखा, तुम्हें इस तरह की ड्रेस पहनकर इफ्तार पार्टी में नहीं जानी चाहिए थी। बॉलीवुड के सेलेब्स अच्छी ड्रेसेज में आते हैं और तुमने ये बकवास ड्रेस पहनी हुई है। तुम्हारे पास ड्रेसिंग सेंस नहीं है। कम से कम मुस्लिम कल्चर का सम्मान करो।
वहीं एक अन्य यूजर लिखता है, पता नही ये कहाँ का फैशन हो गया जिसे चाहा इफ्तार में बुला लिया। इफ्तार सिर्फ और सिर्फ रोज़ेदार के लिये होता है। और ये मोहतरमा तो पूरे दिन खा पी के गयी होगी और भी ऐसे कपड़े पहन के कम से कम अगर गयी हो तो कुछ ढंग का पहन लेती थोड़ी देर के लिए उससे तुम्हारी पब्लिसिटी कम नही होजाती। शर्म करो शर्म। बेरोजगारी की इफ्तार पार्टी वाह भाई वाह। सोनाली राउत की तस्वीरों पर ज्यादातर हेट कमेंट्स ही आए हैं। सोनाली की तस्वीरों को 39 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सोनाली के इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।