Baazaar Movie Review and Rating: सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘बाजार’ 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में सैफ अली खान के अलावा रोहन मेहरा और चित्रांगदा सिंह भी लीड भूमिका में हैं। गौरव चावला के निर्देशन में बनी बाजार का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोग फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। फिल्म की कहानी माइंडगेम पर आधारित है। ‘बाजार’ को वियाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, धीरज वाधवन समेत कई लोगों ने प्रोड्यूस किया है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘बाजार’ में सैफ अली खान ने मशहूर बिजनेसमैन शकुन कोठारी की भूमिका अदा की है। शकुन यानी सैफ अली खान को दलाल स्ट्रीट में पैसे लगाने के लिए जाना जाता है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करके जॉब तलाश में पहुंचे स्मार्ट और इंटिलिजेंट शख्स को शकुन का साथ मिल जाता है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि रोहन मेहरा है। फिल्म में रोहन मेहरा एक्ट्रेस राधिका आप्टे के साथ रोमांस करते हुए दिखाई पड़ेंगे। सैफ अली खान, रोहन मेहरा और चित्रांगदा सिंह ने अपने किरदार के साथ न्याय करने की कोशिश की है। रोहन मेहरा की एंट्री के बाद ही फिल्म में ट्विस्ट आता है और फिल्म अपने दिलचस्प मोड़ में आ जाती है।

थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में सैफ अली खान कई दमदार डॉयलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं। एक डॉयलॉग में सैफ अली खान कहते हैं, ‘हार और जीत में एक ही फर्क होता है… भूख’। एक दूसरा डायलॉग भी बेहद शानदार है जिसमें सैफ कहते हैं- ‘मुझे सिर्फ प्रॉफिट में इंटरेस्ट है, नोट का मालिक बनने के लिए उसे कमाना पड़ता है.. पैसा उसका है जो धंधा जानता है और मैं हूं धंधो नो गंदो छोकरो।’ फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया था। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म बाजार दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब हो सकेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि बाजार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में सफल हो सकती है। बता दें कि एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा की ‘बाजार’ बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।

Navratri Festival: जब होली खेलते हुए दीपिका संग गरबा करने लगे रणवीर, ये हैं Bollywood की मशहूर गरबा जोड़ियां

https://www.jansatta.com/entertainment/