Baazaar, Dassehra, 5 Weddings Movie Review and Rating: इस हफ्ते सिनेमाघरों में तीन फिल्मों ने दस्तक दी है। पहली फिल्म सैफ अली खान की ‘बाजार’, दूसरी नील नितिन मुकेश की ‘दशहरा’ और तीसरी राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ शामिल हैं। सैफ अली खान की ‘बाजार’ सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। ऐसे में माना जा रहा है कि सैफ की बाजार दशहरा और ‘5 वेडिंग्स’ को कड़ी टक्कर दे सकती है। दशहरा फिल्म में नील एक इंस्पेक्टर की भूमिका अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में एक ईमानदार इंस्पेक्टर को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया है। राजकुमार राव की ‘5 वेडिंग्स’ एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में नरगिस फाखरी भी लीड भूमिका में हैं। नरगिस करीब 2 साल के बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक किया है।
कहा जा रहा है कि सैफ अली खान की फिल्म बाजार ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है। ट्रेड पंडित ऐसे कयास लगा रहे हैं कि ‘बाजार’ पहले दिन 2 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस कर सकती है। वहीं ‘दशहरा’ और ‘5 वेडिंग्स’ को भी अच्छी शुरुआत मिलने की बात कही जा रही है।
नील नितिन मुकेश पहली बार एक इंस्पेक्टर का रोल अदा किया है। फिल्म दशहरा में नील शानदार एक्शन करते हुए भी नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री टीना देसाई के साथ उनकी केमेस्ट्री जबरदस्त है।
सैफ अली खान की फिल्म 'बाजार' की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को लेकर रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म का फर्स्ट हॉफ शानदार है।
करण जौहर ने बाजार टीम को बधाई दी है। करण ने ट्वीट में लिखा- शानदार और एंटरटेनिंग। बाजार एक शॉलिड फिल्म है। ट्विस्ट एंड टर्न्स आपको बांधे रखते हैं। सैफ अली शानदार हैं। रोहन मेहरा ने भी कमाल का डेब्यू किया है। बधाई हो निखिल मोनिषा और मधू।
फिल्म एनालिस्ट राज बंसल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि फिल्म बाजार ने सुबह के शोज में धीमी शुरुआत की है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अच्छी है। उम्मीद है कि फिल्म बढ़त हासिल करेगी।
'दशहरा' फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैन्स फिल्म को लेकर उत्साहित थे। ट्रेलर को देखने के बाद लोगों ने नील नितिन मुकेश की तारीफ भी की थी।
फिल्म 'बाजार' में पहले हॉफ में कुछ शानदार पल हैं यह गहराई से ज्यादा स्टाइल की बात है। सैफ ने अच्छी एक्टिंग की है।
राजकुमार राव और नरगिस फाखरी की फिल्म 5 वेडिंग्स का गाना दर्शकों को खूब पसंद आया था। फैन्स इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
'दशहरा' फिल्म में नील नितिन मुकेश ने जबरदस्त एक्शन किया है। पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका को नील ने बखूबी अदा किया है। यही कारण है कि फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे कमेंट्स मिले हैं।
विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैंने बेटे होने के नाते हमेशा एक बाहरी शख्स के जैसा ही महसूस किया। मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी भी मीटिंग या फिर इंटरव्यू के लिए उनके ( विनोद मेहरा) नाम का इस्तेमाल किया। बीते साल मैं एक बॉलीवुड पार्टी में गया था जहां पर कोई मुझे नहीं जानता था कि मैं कौन हूं। किसी को पता भी नहीं था कि मैं यहां आया हूं। उन लोगों को तब पता चला जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ।''
मिलाप जावेरी ने ट्वीट में लिखा- बाजार चालू छे। फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करें। यह सबसे अच्छा इंवेस्टमेंट साबित होगा।