Baazaar box office collection: गौरव चावला के निर्देशन में बनी फिल्म बाजार बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से कमाई करने में सफल हो रही है। सैफ अली खान स्टारर बाजार दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो सकी है। यही कारण है कि फिल्म वीकेंड का भी खास लाभ नहीं उठा सकी। फिल्म ने पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 3 करोड़ 7 लाख रुपए का बिजनेस किया था। इसके बाद फिल्म की कमाई में कुछ खास बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली। फिल्म का कुल बजट करीब 45 लाख रुपए का बताया जाता है, हालांकि फिल्म अभी तक केवल 22 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर सकी है।

फिल्म ने शनिवार को 4 करोड़ 10 लाख रुपए और रविवार को 4 करोड़ 76 लाख रुपए का बिजनेस किया था। वीक डेज में फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने सोमवार को 1 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई की। मंगलवार को फिल्म ने 1 करोड़ 61 लाख रुपए की कमाई की है। बुधवार को फिल्म का कलेक्शन 1 करोड़ 47 लाख रुपए हुआ। गुरुवार को फिल्म 1 करोड़ 38 लाख रुपए का कारोबार करने में सफल रही। शुक्रवार को भी फिल्म करीब 1 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है। शनिवार को फिल्म 1 करोड़ रुपए का कारोबार करने में सफल रही। रविवार और सोमवार का कलेक्शन मिलाकर फिल्म 22 करोड़ रुपए का कारोबार करने में सफल रही है।

फिल्म में सैफ अली खान के अलावा रोहन मेहरा, चित्रांगदा सिंह और राधिका आप्टे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में राधिका ने रोहन की लेडी लव का रोल अदा किया है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह सरप्राइज देती हैं। चित्रांगदा सिंह भी जब इस माइंडगेम में शामिल होती हैं फिल्म में ट्विस्ट आता है। रोहन मेहरा की बाजार डेब्यू फिल्म है।

https://www.jansatta.com/entertainment/