सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड फिल्म का एक वेडिंग सॉन्ग रिलीज हो गया है। ‘नचदे ने सारे’ नाम से आए इस गाने का म्यूजिक बेहतरीन है। आप इसे सनुकर खुद को नाचने से नहीं रोक पाएंगे। साथ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ के जबर्दस्त डांसिंग स्टेप्स इस गाने और खूबसूरत बना रहे हैं। इस गाने में एक तरफ जहां कैटरीना एक खुश दुल्हन दिखाई दे रही हैं। वहीं शादी की तैयारियां देखकर सिद्धार्थ मल्होत्रा थोड़े कनफ्यूज दिखाई दे रहे हैं।
यह गाना जसलीन रॉयल ने कंपोज किया है। इसे सिंगर हर्षदीप कौर और सिद्धार्थ महादेवन ने अपनी आवाज दी है। बता दें कि यह फिल्म 9 सितंबर को पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म के सभी गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में सिद्धार्थ और कैटरीना की केमिस्ट्री बहुत शानदार लग रही है। यह पहली बार है जब सिद्धार्थ मल्होत्रा कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत ही जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था। लोगों ने सिद्धार्थ और कैटरीना की फ्रेश जोड़ी का काफी पसंद किया था। फिल्म में दोनों को लवर्स के तौर पर दिखाया गया है। दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है।

