सिद्धार्थ मल्होत्रा जो फिलहाल अपनी फिल्म बार बार देखो को प्रमोट करने में बिजी हैं। उन्हें यह मौका बाई चांस ही मिला है। जी हां क्योंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले यह रोल आमिर खान को ऑफर हुआ था। आमिर को स्क्रिप्ट भी पसंद आ गई थी। लेकिन डेट्स के प्रॉब्लम की वजह से उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी। आमिर खान के ना कहने के बाद इस रोल के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा से बात की गई थी। सिद्धार्थ इस फिल्म में एक प्रोफेसर के किरदार में हैं जो भविष्य में ट्रैवल करता है।

सिद्धार्थ के लिए यह एक चैलेंजिंग रोल था क्योंकि उन्हें फिल्म में एक 46 साल के शख्स का रोल भी करना था। इसे सही से निभाने के लिए उन्होंने अपने पापा की बॉडी लैंग्वेज को काफी ऑब्जर्व किया। सिद्धार्थ की मानें तो फिल्म बताती है कि किस तरह आज की जनरेशन अपने करियर और दूसरी चीजों के लिए अपनी फैमिली और प्यार करने वालों को पीछे छोड़ देते हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ कैटरीना कैफ भी हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ पहली बार साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं इसके सभी गाने भी हिट रहे हैं। इनमें से एक ‘काला चश्मा’ गाना रिलीज के बाद से ही सभी की जुबान पर है। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है। हाल ही में सिद्धार्थ और कैटरीना अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर गए थे। इस शो में दोनों ने पूरी टीम के साथ जमकर मस्ती की।

Read Also:ऋषि कपूर ने दिया फैन के ट्वीट का जवाब, बताया कैसे विलेन का रोल निभाना पसंद करेंगे

Read Also:फिल्म ‘सात उचक्के’ का पहला पोस्टर रिलीज, देसी लुक में नजर आए सभी सितारे

@s1dofficial & #KatrinaKaif #TKSS #thekapilsharmashow

A photo posted by Kapil Sharma (@kapilsharma) on