सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म पहले ही अपने गाने ‘काला चश्मा’ की वजह से लोगों में काफी एक्साइटमेंट जगा चुकी है। जिस दिन से गाना रिली हुआ था, तब से फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। फिल्म के ट्रेलर को सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। ट्रेलर में कैटरीना और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री देखने लायक है। ये फ्रेश जोड़ी स्क्रीन पर काफी रिफ्रेशिंग लग रही है। फिल्म के ट्रेलर से लग रहा है कि फिल्म समय पर आधारित है। जो भी कहा जाए फिल्म का ट्रेलर बड़ा ही शानदार है।
ट्रेलर दिया (कैटरीना कैफ) के साथ शुरू होता है। इसमें आप जय (सिद्धार्थ मल्होत्रा) को दिया को प्रपोज करते देखते हैं। दोनों शादी करने की प्लानिंग करते हैं। लेकिन ऐन शादी के दिन जय किसी कारण दिया से शादी करने से इंकार कर देता है। फिल्म में कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने फिल्म में कुछ बिकिनी सीन्स भी दिए हैं।
प्रपोजल के बाद अगले सीन में जय अपने ड्रीमलैंड में दिखाई देता है। फिल्म में दोनों के बीच काफी रोमांस और केमिसट्री दिखाई गई है। इन सीन्स को थाईलैंड की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया है। ट्रेलर के आखिर में दोनों को बूढ़ा दिखाया गया है, जो अब प्रोफेसर बन चुके हैं। ये इस ट्रेलर का डीपर और इमोश्नल पार्ट है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे जय को अहसास होता है कि उसने 10 साल पहले कितनी बड़ी गलती की थी।
Here it is!#BaarBaarDekhoTrailer @nitya_mehra @ritesh_sid @karanjohar @FarOutAkhtar #Katrina https://t.co/py1bjHrpEm
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) August 3, 2016

