कैटरीना कैफ की रियल लाइफ और हाल ही में रिलीज में हुए उनके गाने ‘काला चश्मा’ के लिरिक्स काफी मेल खाते हैं। इस गाने की शुरुआत में ‘आंखों को तेरी आदत है, तू ना दिखे तो शिकायत है’ लाइन आती है। अब कैट की लाइफ से इन लाइन्स का लेना देना इसलिए है क्योंकि हाल ही में उनका ब्रेकअप हुआ है। ये सोचने वाली बात है कि कोई इस तरह के हालातों से कैसे उबरता है। लोग भले ही इसके लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हों। लेकिन कैटरीना ने इसके लिए बड़ा ही हेल्दी तरीका निकाला। इस बारे में बोलते हुए कैट ने कहा, जिम जाओ और क्रंच मारो। इस तरह डील करो ये सिचुएशन। कैटरीना की ये सलाह केवल कोरी बात नहीं है। गाने में दिखतीं उनकी टोन्ड ऐब्स इस बात का सबूत है कि उन्होंने अपने ब्रेकअप को इसी तरह संभाला है।

इस गाने को देखकर कहा जा सकता है कि कैटरीना इतनी हॉट शायद ही पहले कभी दिखीं हों। बात पक्की है कि जल्द ही कैट के ऐब्स इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन सकते हैं। ‘काला चश्मी’ गाना, बिकिनी सीन से लेकर ट्रेलर में दिखे टावल सीक्वेंस तक में कैट बेहद जबर्दस्त लग रही हैं। साथ ही ये उन लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन है जो ब्रेकअप होने पर अनहेल्दी खाना खाकर खुद को अनफिट कर लेते हैं। ऐसे लोगों को कैटरीना से सीखना चाहिए कि कैसे वो रणबीर के साथ अच्छा रिलेशन खत्म होने के बाद भी मजबूती से खड़ी हुईं और स्क्रीन पर शानदार वापसी की