साउथ के जाने-माने अभिनेता प्रभास बाहुबली से बॉलीवुड में भी कदम रख चुकें हैं। प्रभास जितना अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर हैं उतना ही अपनी फिटनेस के लिए भी हैं। बाहुबली के बाद लोग उनकी फिटनेस के फैन हो गए हैं और उनसे प्रेरित भी हुए हैं। आज प्रभास का जन्मदिन है और वो 39 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 23 अक्टूबर 1979 में तमिलनाडु में हुआ था। अपने जन्मदिन के मौके पर प्रभास ने अपने फैन्स को एक सरप्राइज दिया। उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ का मेकिंग वीडियो रिलीज किया है। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर दिखेंगी।
तेलुगू फिल्मों में प्रभास जितने पैसे हर किसी को नहीं मिलते हैं। लेकिन बॉलिवुड में अभी भी प्रभास शाहरूख, सलमान और आमिर खान से पीछे हैं। अपनी फिल्मों के लिए सलमान 60 करोड़, आमिर 55-60 करोड़ और शाहरूख 40-45 करोड़ लेते हैं। बता दें कि बाहुबली के लिए उनको 25 करोड़ मिले थे और इस फिल्म की सफलता के बाद अब प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए 30 करोड़ चार्ज कर रहे हैं। फिल्मों के अलावा प्रभास कई ऐड भी करते हैं जिसके लिए वो 2 करोड़ चार्ज करते हैं।
प्रभास ने 2014 में हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक बंगला खरीदा था और यह सबसे अधिक टैक्स भरने वाले सेलेब में से एक हैं। बता दें कि कुछ समय पहले उनकी शादी की खबरे चर्चा में थी और ऐसा कहा जा रहा था कि वो चिरंजिवी की किसी रिश्तेदार से शादी करने वाले हैं। लेकिन चिरंजिवी ने इस बात को गलत बताया है।