‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास की फिल्म ‘साहो’ अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रभास की लेटेस्ट तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में प्रभास का नया लुक देखने को मिल रहा है। प्रभास का नया लुक लोगों का काफी पसंद आ रहा है। फैन्स के बीच उनकी ये तस्वीर छाई हुई है।
दरअसल ये तस्वीर इटली की है। ‘साहो’ के बाद प्रभास ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। यह एक रोमांटिक फिल्म है। फिल्म के डायरेक्टर राधा कृष्णा कुमार है। फिल्म में प्रभास के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि यह शूटिंग के दौरान क्लिक की गई तस्वीर है। फोटो में प्रभास क्लीन शेव लुक नें नजर आ रहे हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रभास अपनी फिल्म में भी क्लीन शेव लुक में नजर आ सकते हैं।
The most incredible looking and charming man in the world #Prabhas love love and love to u
He is gonna slay in #PRABHAS20 lover look pic.twitter.com/0DQ93lwRVn— P. R. A. B. H. A. S || Hot Cinnamon Bar || FAN (@pubzudarlingye) October 3, 2018
फिल्म की बात करें तो ‘साहो’ में बॉलीवुड के कई स्टार्स भी देखने को मिलेंगे। फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। तो वहीं नील नितिन मुकेश भी निगेटिव किरदार अदा करते हुए दिखाई पड़ेंगे। इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी चंकी पांडे और महेश मांजरेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। साहो में प्रभास ने कई खतरनाक स्टंट भी किए हैं। फिल्म का एक स्टंट दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा पर शूट करने की खबरें हैं। फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली-2’ ने बॉक्सऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे।


